#azmathussain #indianidol11
टेलेविज़न दुनिया पर थोड़ी सी नज़र डाले तो इन दिनों चल रहा है इंडियन आइडल जो सोशल मीडिया लगातार ट्रेंड कर रहा है और ट्रेंड क्यों करता है जब शो में कुछ हुआ हो यानी की जो दर्शक सोचते भी नहीं और वो हो जाता है तो वो शो ट्रेंड में आना शुरू हो जाता है उस शो की trp बढ़ने लगती है ऐसा ही हुआ पिछले हफ्ते इंडियन आइडल के मंच पर जब एलिमिनेशन राउंड हुआ सबसे पहले टॉप 15 कंटेस्टेंट में से पहले टॉप 10 कंटेस्टेंट को चुना गया उसके बाद पिछले हफ्ते फिर एलिमिनेशन राउंड हुआ जिसमे 3 कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन में पहुंचाया गया अज़मत हुसैन , कैवल्य , और चेतना का नाम शामिल था लेकिन पिछले हफ्ते कैवल्य इस शो से बाहर हो गए लेकिन दर्शको को हैरानी तब हुई जब एलिमिनेशन राउंड में अज़मत हुसैन का नाम लिया गया अज़मत एक ऐसे प्रतिभागी है जो शुरू से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए है